कारोबार

कलिंगा उत्सव 2023-24 में विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन लुभाया
12-Mar-2024 2:13 PM
कलिंगा उत्सव 2023-24 में विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन लुभाया

रायपुर, 12 मार्च।  कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि वार्षिक महोत्सव कलिंगा उत्सव -2023-24 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गीत-संगीत,डांस और फैशन शो की मनमोहक प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के द्वारा नवनिर्मित सीओई लैब के शुभारंभ की घोषणा के साथ-साथ कलिंगा विश्वविद्यालय के नए उत्पाद वर्मिकम्पोस्ट को लांच किया गया। 

विश्वविद्यालय ने बताया कि  विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव कलिंगा उत्सव -2023-24 आयोजन मे मुख्य अतिथि के रुप म़े प्रो. डॉ. कर्नल उमेश कुमार मिश्र, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष उपस्थित थें। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ  हुआ। मुख्य अतिथियों के स्वागत के उपरांत कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने वार्षिकोत्सव कलिंगा उत्सव -2023-24 के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि - वार्षिकोत्सव का आयोजन करना विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि का क्षण होता है। 

विश्वविद्यालय ने बताया कि  विद्यार्थियों के लिए यह खुशी का पल जीवन के यादगार अवसरों में एक होता है। कलिंगा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने और विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. संदीप अरोरा, उपकुलाधिपति डॉ. सज्जन सिंह, कुलपति डॉ.आर.श्रीधर, महानिर्देशक डॉ. बायजू जॉन और कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी उपस्थित थें। 

विश्वविद्यालय ने बताया कि  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रो. डॉ. कर्नल उमेश कुमार मिश्र, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि -  बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए आप सभी कड़ी मेहनत करें।पूर्ण आत्मविश्वास के साथ जीवन में आने वाली सभी मुश्किलों को परास्त करें और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कऱें। उन्होंने विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

विश्वविद्यालय ने बताया कि मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात कलिंगा विश्वविद्यालय के लहर बैंड के पार्थ दुबे और उनके साथियों ने शानदार गीत-संगीत प्रस्तुत करके सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया गया।इसी क्रम में कलिंगा विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल बैंड आफ वेस्ट अफ्रीका ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news