कारोबार

शेयर बाजार में भारी गिरावट, 88 प्रतिशत स्टॉक लुढ़के
13-Mar-2024 3:09 PM
शेयर बाजार में भारी गिरावट, 88 प्रतिशत स्टॉक लुढ़के

नई दिल्ली, 13 मार्च । पीएसयू, बिजली, बुनियादी ढांचे, धातु, रियल्टी शेयरों में भारी गिरावट से बुधवार को शेयर बाजार लुढ़क गया। बीएसई सेंसेक्स 1,008.86 अंक या 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,675.59 अंक पर आ गया।

उधर, निफ्टी 377 या 1.69 प्रतिशत गिर कर 21,958.30 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में पावरग्रिड 6 फीसदी से ज्यादा नीचे, एनटीपीसी 6 फीसदी, टाटा स्टील 4 फीसदी से ज्यादा नीचे है।

सभी सेक्टरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। पीएसयू स्टॉक इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा नीचे है, यूटिलिटीज इंडेक्स 6 फीसदी से ज्यादा नीचे है, रियल्टी इंडेक्स 5 फीसदी और मेटल इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा नीचे है।

स्मॉल कैप की मुश्किलें बढ़ रही हैं, जिनमें 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। मिडकैप में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। एसएमई आईपीओ इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा नीचे है।

88 प्रतिशत शेयरों में गिरावट के साथ बाजार लाल निशान में है। कम से कम 975 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया, जो बिकवाली के दबाव को दिखाता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि निकट अवधि में निवेशकों को व्यापक बाजार, विशेषकर स्मॉल कैप सेगमेंट में निरंतर मंदी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। खुदरा निवेशकों के जरूरत से ज्यादा उत्साह के कारण इन क्षेत्रों में वैलुएशन हाई है, जो चिंता का विषय बना हुआ है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news