ताजा खबर

टाटा टेक्नोलॉजीज ने सुकन्या सदाशिवन को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया
14-Mar-2024 3:53 PM
टाटा टेक्नोलॉजीज ने सुकन्या सदाशिवन को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

पुणे, 14 मार्च । वैश्विक इंजीनियरिंग एवं डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को सुकन्या सदाशिवन को अपना नया मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया। उन पर डिलीवरी और आंतरिक डिजिटल तथा आईटी सिस्टम को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में तीन दशकों से अधिक समय तक विभिन्न भूमिकाओं में रहने के बाद सीओओ सदाशिवन टाटा टेक्नोलॉजीज में ज्ञान और अनुभव का खजाना लेकर आई हैं।

वह सीईओ और प्रबंध निदेशक वॉरेन हैरिस को रिपोर्ट करेंगी। वहीं, वैश्विक डिलीवरी, अभ्यास संगठन और डिजिटल सूचना की टीमें उन्हें रिपोर्ट करेंगी।

हैरिस ने कहा, "मुझे विश्वास है कि उनकी अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन हमारी टीम को कंपनी के विकास के अगले चरण के लिए तैयार करने में मदद करेगी। हम दुनिया भर में आरएंडडी पर खर्च करने वाली शीर्ष कंपनियों के साथ अपने संबंधों को बढ़ा रहे हैं।"

सदाशिवन ने कहा, "मैं परिचालन उत्कृष्टता बढ़ाने, ग्राहक जुड़ाव बढ़ाने और कंपनी की रणनीतिक विकास पहल का समर्थन करने के लिए अपने अनुभव का लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"

वह टाटा टेक्नोलॉजीज के लिए सेवा क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का गहन ज्ञान और अनुभव लेकर आई हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news