कारोबार

कलिंगा में एआई रोबोटिक्स और ड्रोन लैब उत्कृष्टता केंद्र
18-Mar-2024 1:49 PM
कलिंगा में एआई रोबोटिक्स और ड्रोन लैब उत्कृष्टता केंद्र

रायपुर, 18 मार्च। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि शनिवार शाम को पूरे छत्तीसगढ़ में एआई रोबोटिक्स और ड्रोन लैब के अपनी तरह के पहले उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन हुआ। उत्कृष्टता केंद्र एआई रोबोटिक्स और ड्रोन लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा संकाय सदस्यों, गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों की उपस्थिति में लैब के प्रवेश द्वार पर रिबन काटकर किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन समारोह हुआ। भारत ड्रोन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के निदेशक कर्नल एन. सी. गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। बीटीसीएस छठे सेमेस्टर के छात्र श्री आदित्य राज, श्री विकाश कुमार प्रधान और श्री राहुल बेहरा द्वारा एआई रोबोटिक्स और ड्रोन का एक प्रोजेक्ट प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) कर्नल उमेश कुमार मिश्र ने विभिन्न क्षेत्रों में एआई रोबोटिक्स और ड्रोन की भविष्य की संभावनाओं और महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकी नवाचार की आधारशिला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मानव बुद्धि की नकल करने की क्षमता के माध्यम से उद्योगों को नया आकार दे रही है। स्वास्थ्य सेवा में, एआई-संचालित प्रणालियाँ निदान, दवा खोज और व्यक्तिगत उपचार योजनाओं में क्रांति ला रही हैं, जिससे जीवन बच रहा है और रोगी के परिणामों में सुधार हो रहा है। 

विश्वविद्यालय ने बताया कि धन्यवाद ज्ञापन कंप्यूटर साइंस और आईटी के प्रोफेसर डॉ. आशा अंभईकर ने किया। इस अवसर पर कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, कुलाधिपति डॉ. संदीप अरोरा, उपकुलाधिपति डॉ. सज्जन सिंह,  कुलपति डॉ आर श्रीधर, महानिदेशक डॉ बायजू जॉन,  कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, श्री ओपी देवांगन एवं अन्य विभाग के संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news