कारोबार

परफॉर्मेंस इंस्पायर्ड एसयूवी ह्यूंडई एनलाईन में 42 स्टैंडर्ड और 70 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स
18-Mar-2024 1:51 PM
परफॉर्मेंस इंस्पायर्ड एसयूवी ह्यूंडई एनलाईन में 42 स्टैंडर्ड और 70 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

रायपुर, 18 मार्च।  ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ उन सू किम ने बताया कि स्पोर्टी एवं बेहतरीन परफॉर्मेंस से प्रेरित (परफॉर्मेंस-इंस्पायर्ड) एसयूवी ह्यूंडई एन लाईन को लॉन्च किया। क्रेटा ब्रांड की सफलता और विरासत को आगे बढ़ाते हुए ह्यूंडई एन लाईन रोमांच चाहने वाले ग्राहकों के लिए ट्रैक इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स और डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की नीरसता को तोडऩे के लिए तैयार है।

श्री किम ने बताया कि ह्यूंडई का एन लाईन पोर्टफोलियो एन लाईन की खास डिजाइन लैंग्वेज, ट्यून्ड डायनामिक्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बीच परफेक्ट बैलेंस का प्रतीक है, जो आपके हर सफर को यादगार बनाने का वादा करता है। ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में नए एवं एन लाईन एक्सक्लूसिव टाइटन ग्रे मैट, एबिस ब्लैक और एटलस व्हाइट के रूप में 3 मोनो टोन कलर ऑप्शन और थंडर ब्लू विद ब्लैक रूफ, एटलस व्हाइट विद ब्लैक रूफ और शैडो ग्रे विद ब्लैक रूफ के रूप में 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन पूरे भारत में ह्यूंडई सिग्नेचर डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

श्री किम ने बताया कि ह्यूंडई मोटर इंडिया ने फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी और भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाने के मामले में एक अग्रणी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। बेंचमार्क प्रोडक्ट्स के साथ हम मोबिलिटी एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बना रहे हैं और शानदार ऑफरिंग्स के साथ ग्राहकों को खुशी दे रहे हैं।

श्री किम ने बताया कि स्पोर्टी और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर तैयार ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन का उद्देश्य ऐसे ग्राहकों की ख्वाहिशों और महत्वाकांक्षाओं को पंख लगाना है, जो भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं और खुलकर जीना चाहते हैं।  ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन की लॉन्चिंग के साथ हमें भरोसा है कि हम ड्राइविंग के अनुभव को नई ऊंचाई देंगे और रोमांच चाहने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news