कारोबार

प्रधानमंत्री द्वारा सेमीकंडक्टर परियोजना शिलान्यास प्रसारण देखा अग्रसेन महाविद्यालय ने
18-Mar-2024 1:54 PM
प्रधानमंत्री द्वारा सेमीकंडक्टर परियोजना शिलान्यास प्रसारण देखा अग्रसेन महाविद्यालय ने

रायपुर, 18 मार्च। अग्रसेन महाविद्यालय ने बताया कि  विभिन्न संकायों के छात्रों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के तीन स्थानों पर स्थापित होने वाली सेमी-कंडक्टर परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण देखा. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि में  आटोमेटिक उद्योग से सम्बंधित विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता लाने के उद्देश्य ये तीनों परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।

महाविद्यालय ने बताया कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से भारत को पर्यावरण संरक्षण अभियान, मौसम की भविष्यवाणी, साइबर अपराध नियंत्रण, ड्रोन तकनीक, इलेक्ट्रोनिक उपकरण और बिजली-चलित वाहन निर्माण के क्षेत्र में काम आने वाले चिप के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इन तीनों परियोजनाओं की कुल लागत सवा लाख करोड़ रुपये है  महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं अग्रसेन महाविद्यालय के निदेशक डॉ. वी.के अग्रवाल, महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव एवं अग्रसेन महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल तथा महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ. युलेन्द्र कुमार राजपूत मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news