कारोबार

शुरुआती झटकों से उबर कर बढ़त के साथ बंद हुआ निफ्टी
18-Mar-2024 6:01 PM
शुरुआती झटकों से उबर कर बढ़त के साथ बंद हुआ निफ्टी

मुंबई, 18 मार्च। सोमवार को सत्र के दूसरे भाग में निफ्टी 32.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,055.70 पर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, निफ्टी मिडकैप100 में 0.3 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापक बाजार का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा।

खेमका ने कहा कि सेक्टर के लिहाज से यह मिला जुला दिन रहा। मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में खरीददारी देखी गई, जबकि आईटी और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट रही।

इस सप्ताह, बाजार का फोकस बैंक ऑफ जापान के साथ केंद्रीय बैंक की बैठकों पर रहेगा। निवेशक यूरोपीय सीपीआई डेटा पर भी नज़र रखेंगे।

उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर, उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में बाजार मजबूत होगा, जबकि व्यापक बाजार में नरमी बनी रह सकती है।"

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार में सोमवार को मिला जुला रुझान देखा गया।

नायर ने कहा, डीआईआई और एफआईआई दोनों लार्ज कैप में निवेश कर रहे हैं।

निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,748 पर बंद हुआ।

बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि निफ्टी मेटल और निफ्टी ऑटो क्रमशः 2.49 प्रतिशत और 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे।

विदवानी ने कहा कि चीन के औद्योगिक उत्पादन में मजबूत वृद्धि के कारण निवेशक सोमवार को मेटल की ओर आकर्षित हुए।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news