कारोबार

कांगेर वैली अकादमी के पूर्व विद्यार्थियों के संघर्ष अनुभवों से सीखे अध्ययनरत विद्यार्थी
22-Mar-2024 2:04 PM
कांगेर वैली अकादमी के पूर्व विद्यार्थियों के  संघर्ष अनुभवों से सीखे अध्ययनरत विद्यार्थी

रायपुर, 22 मार्च। कांगेर वैली अकादमी  ने बताया कि शहर के डे बोर्डिंग विद्यालय कांगेर वैली अकादमी में परिचर्चा सत्र का आयोजन हुआ 7 जिसमे कांगेर वैली से पढ़े हुए भूतपूर्वछात्र उपस्तिथ थे जिन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय में पढ़े हुए ये छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक  कार्य कर रहे हैं7 कैरियर यात्रा में अनेक पड़ाव आये जिन्हें सभी ने पार करते हुए सफलता हासिल किया। उनके इसी संघर्ष के अनुभवों को वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच साझा करने के लिए यह परिसंवाद सत्र का आयोजन किया गया था। 

अकादमी  ने बताया कि डॉ. डॉली राय और  डॉ. नमन कछावा ने चिकित्सा विज्ञान में भविष्य बनाने की बारीकियों से विद्यार्थियों को बताया।पढाई में होने वाली कठिनाइयाँ और तनाव प्रबंधन करने उपायों को स्पष्ट किया ।  सी ए  संचित सल्या ने वाणिज्य लेकर पढ़ रहे विद्यार्थियों को अपनी  उच्चशिक्षा का अनुभव बताया और सी ए की तैयारी के तरीकों से अवगत कराया 7 इंजीनियर वत्सल मिश्रा ने सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। 

अकादमी  ने बताया कि शिवानी ओझा जिसने बारहवीं के बाद चित्रकारी अपनके क्षेत्र को चुना और आज एक सफल चित्रकार के रूप में अपनी जगह बनाई है 7 शिवानी ने आर्ट के क्षेत्र में सुनहरे भविष्य पर प्रकाश डाला और बच्चों का मार्गदर्शन किया। एडवोकेट आकांक्षा जैन ने क्लैट की ओर रुझान रखने वाले विद्यार्थियों के अनेक प्रश्नों का जवाब दिया।  अपर्णा सचदेव जो कि ढ्ढढ्ढञ्ज दिल्ली के साथ असेस्टीवटेक्नोलोजी पर काम कर रही है 7 उसने बच्चों को बताया कि लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ –साथ  समर्पण भी आवश्यक है। 

अकादमी  ने बताया कि विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच इस परिसंवाद सत्र में विभिन्न क्षेत्रों मेंअपना भविष्य तलाश रहे विद्यालय के सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। और समाज में अपनी पहचान बनाने में आने वाली कठिनाई,संघर्ष और सफलता के अनुभव  लाभ लिया। सभी भूतपूर्व छात्रों ने विद्यालय के अपने प्रबधन समिति, शिक्षक और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news