कारोबार

डीपीएस रायपुर पूर्व छात्र को गेट में 6वीं अखिल भारतीय रैंक
22-Mar-2024 2:08 PM
डीपीएस रायपुर पूर्व छात्र को गेट में 6वीं अखिल भारतीय रैंक

रायपुर, 22 मार्च। डीपीएस रायपुर के प्रिंसिपल रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि 2013-14 बैच के डीपीएस रायपुर के पूर्व छात्र आर्यन खरे ने भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर (आईआईएससी बैंगलोर) द्वारा घोषित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2024 में 6वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। 16 मार्च को घोषित परिणामों में उन्होंने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि उन्होंने अपने परिवार, अल्मा मेटर और राज्य को गौरवान्वित करते हुए छत्तीसगढ़ में भी शीर्ष स्थान हासिल किया। विदित हो कि आर्यन शुरू से ही मेधावी रहे हैं और उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के साथ साथ अन्य कई परीक्षाओं में सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

श्री मुखर्जी ने बताया कि आर्यन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की, उनके असाधारण उत्साह और अटूट समर्पण की खुले मन से प्रशंसा की। प्रबंध समिति के प्रो-वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, सम्मानित वरिष्ठ सदस्य श्री विजय शाह और श्री पुखराज जैन ने आर्यन खरे को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। आर्यन की यह उल्लेखनीय सफलता डीपीएस समुदाय के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। देश भर से मात्र 10 प्रतिशत इंजीनियरिंग स्नातक गेट परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं इसलिए आर्यन खरे की उपलब्धि और भी सराहनीय हो जाती है। उनकी सफलता देश भर में महत्वाकांक्षी इंजीनियरों के लिए प्रेरणा का काम करती है, जो अकादमिक उत्कृष्टता की खोज में समर्पण, दृढ़ता और कड़ी मेहनत का सार्थक परिणाम है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news