कारोबार

कौशल विकास संस्था रीइंडिया ने किया शिक्षकों का सम्मान
22-Mar-2024 2:10 PM
कौशल विकास संस्था रीइंडिया  ने किया शिक्षकों का सम्मान

रायपुर, 22 मार्च। अर्ध सरकारी सस्थां री इंडिया जो कौशल विकास योजनाओं पर विगत कई वर्षों से शासकीय विद्यालय में छात्रों को उनके स्किल डेवलपमेंट पर वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स द्वारा निशुल्क शिक्षा दे रही है।

संस्था के निदेशक राजू राय ने जानकारी देते हुए बताया री इंडिया के जो शिक्षक नियुक्त हुए हैं वह सभी गांव के शासकीय विद्यालय में कक्षा के सिलेबस के अलावा छात्रों को कौशल विकास योजनाओं पर जागरुक कर रहे हैं जिसमें स्वास्थ्य को लेकर पर्यावरण को लेकर और नशा मुक्ति को लेकर  शिक्षित और जागरूक कर रहे हैं। री इंडिया द्वारा वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स को निश्चित पारिश्रमिक दिया जाता है।

राजू राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में शासकीय विद्यालय में शिक्षकों का अभाव है जिसमें उनके संस्था के शिक्षक जाकर छात्रों के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जो शिक्षक संस्था के अच्छे कार्य करते हैं उनको आंकलन करके सम्मानित करती है। जिसमे सम्मानित होने वाले शिक्षक श्वेता सिंह और भानप्रताप सिंह को प्रस्तिथि प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित संस्थान के सदस्य एचआर हेड अल्फीसा फातिमा,कौशल्या ठाकुर ,  रमा साहू, चमन, रूबी साहू शिक्षक स्वेता श्रीवास, ब्रह्म ऋषि भूमिहार ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी डीके शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news