कारोबार

सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करती जेपी इंटरनेशनल की नित नई ग्रेजुएशन सेरेमनी
23-Mar-2024 2:22 PM
सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करती जेपी इंटरनेशनल की नित नई ग्रेजुएशन सेरेमनी

कांकेर, 23 मार्च। जे पी इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य रितेश चौबे ने बताया कि सरंगपाल कांकेर में कक्षा यू के जी के विद्यार्थियों के कक्षा पहली मे प्रवेश का उत्सव ग्रेजुएसन सेरेमनी के रूप में मनाया  गया। इसका आयोजन विद्यालय के प्री प्राइमरी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक श्री शंकर गिदवानी, श्रीमती करीना गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविन्द मुदलियार प्राचार्य श्री रितेश चौबे एवं उप प्राचार्य श्री विजयन बी ने माँ शारदे एवं विद्यालय के कर्णधार स्वर्गीय श्री प्रताप राय गिदवानी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके की। 

श्री चौबे ने बताया कि तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों के स्वागत में प्री प्राइमरी कक्षाओं की समनवयिका श्रीमती देवयानी  ठाकुर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए महानगरीय क्षेत्रों में होने वाले नित नए ग्रेजुएसन सेरेमनी जैसेकार्यक्रमों को विद्यालय में करते रहेगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में कक्षा पहली के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना सरस्वती माँ शारदे के बोल पर आकर्षक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया।

श्री चौबे ने बताया कि कार्यक्रम के अगले पड़ाव में यू के जी छात्र छात्राओं ने दादा दादी एवं नानानानी के स्वागत में जीवन मूल्यों पर आधारित गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी जिसकीप्रशंसा  तालियों की गडगडाहट के साथ समस्त अतिथियों एवं पालको ने की इस कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित दादा दादी एवं नाना नानीश्री प्रह्लाद राम साहू, श्रीमती रजनी बुधवानी एवं श्रीमती कोमल मोटवानी  ने अपने बच्चों को सीखने सीखाने की प्रक्रिया में महती भूमिका निभाने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय परिवेश एवं प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया श्री चौबे ने बताया किकार्यक्रम के अगले चरण मेंप्री प्राइमरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं मास्टर रेयांश लालवानी, कु. ख़ुशी मोटवानी, कु दिशा साहू एवं लक्ष्य लेंडिया ने भी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अपने विद्यालय के सन्दर्भ में उदगार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news