कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय में एचआरएम के नवीनतम रुझान पर सेमिनार संपन्न
23-Mar-2024 2:24 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय में एचआरएम  के नवीनतम रुझान पर सेमिनार संपन्न

रायपुर, 23 मार्च। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि  वाणिज्य और प्रबंधन संकाय, कलिंगा विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ ने 22 मार्च, 2024 को एचआरएम में नवीनतम रुझान नामक एक सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य मानव संसाधन प्रबंधन (एचआरएम) में समकालीन प्रथाओं और नवाचारों पर चर्चा करना था।  

विश्वविद्यालय ने बताया कि इस कार्यक्रम ने एचआरएम के उभरते परिदृश्य से अवगत रहने में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आकर्षित किया। सेमिनार की शुरुआत श्री हुकुम चंद यादव के एक व्यावहारिक भाषण के साथ हुई, जिसमें उन्होंने रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड के एवीपी और हेड एचआर के रूप में अपनी समृद्ध विशेषज्ञता का परिचय दिया, उन्होंने दर्शकों को वास्तविक दुनिया के उदाहरणों और केस अध्ययनों से अवगत कराया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि इस बात पर प्रकाश डाला कि आधुनिक संगठन कैसे तेजी से बदलते कारोबारी माहौल की मांगों को पूरा करने के लिए अपनी मानव संसाधन रणनीतियों को तीव्रता से बदलते रहते हैं । दूसरे सत्र में हॉस्पिटैलिटी आईएमएस एसयूएम की प्रतिष्ठित प्रोफेसर डॉ. ऑरोलिपी दास ने गुणवत्ता प्रबंधन और प्रशासनिक पहलुओं पर ध्यान देने के साथ एचआरएम प्रथाओं को आकार देने वाले नवीनतम रुझानों पर अपनी अकादमिक अंतर्दृष्टि और शोध निष्कर्षों को साझा किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news