कारोबार

छह महीनों पहले कटी थी नस, ओम हॉस्पिटल में इलाज से हाथ कामगार
23-Mar-2024 2:26 PM
छह महीनों पहले कटी थी नस, ओम हॉस्पिटल में इलाज से हाथ कामगार

रायपुर, 23 मार्च। ओम हॉस्पिटल के कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. कमलेश अग्रवाल ने बताया कि 25 वर्षीय मंजीत सिंह डागी ने एक हादसे के बाद ये उम्मीद खो दी थीं कि उसका सीधा हाथ भी कभी काम करना शुरू कर सकता है. लेकिन महादेवघाट रोड़ स्थित ओम हॉस्पिटल में डॉ कमलेश अग्रवाल द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद मरीज का हाथ काम करना शुरू हुआ है और डॉक्टरों को उम्मीद है कि लगातार फिजियोथैरेपी के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाएंगे।

डॉ. अग्रवाल बताते है ं कि मूलत: जगदलपुर के रहने वाले मंजीत स्क्रैप का काम करते है. इसी दौरान एक हादसे में उनका सीधा हाथ कट गया. उन्होंने जगलपुर में ही इसका इलाज करवाया, लेकिन वहां उसके कटे हाथ में टांके लगा दिए गए, जबकि मरीज के हाथ की खून की नस छोडक़र तमाम नसे कट चूकी थीं. इसका खामियाजा ये हुआ कि मरीज का हाथ काम करना धीरे-धीरे बंद हो गया. इसके बाद मरीज ने ये उम्मीद खो दी थीं कि उसका हाथ भी कभी काम कर सकता है।

डॉ. अग्रवाल बताते हैं कि मरीज इसके बाद डॉ कमलेश अग्रवाल के संपर्क में आया और हादसे के करीब 6 महीने बाद उसका ऑपरेशन हुआ, ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और धीरे-धीरे मरीज का हाथ अब काम करने लगा है. डॉक्टर ने मरीज को अभी 3 महीने लगातार फीजियोथैरेपी करने की सलाह दी है।

डॉ. अग्रवाल बताते हैं कि मरीजों में जागरूकता की कमी की वजह से सामान्यत:  यही कारण है कि मरीज एक्सपर्ट डॉक्टर्स के पास नहीं पहुंचते है और उनके ऐसे हाथ कभी ठीक नहीं होंगे. यदि वे समय से एक्सपर्ट डॉक्टर के पास पहुंच जाए तो ऐसे केसेस में रिजल्ट और बेहतर आते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news