कारोबार

आई-मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे 1 करोड़ से अधिक ग्राहक-आईसीआईसीआई बैंक
24-Mar-2024 2:07 PM
आई-मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे 1 करोड़  से अधिक ग्राहक-आईसीआईसीआई बैंक

मुंबई, 24 मार्च। आईसीआईसीआई बैंक के डिजिटल चैनल और पार्टनरशिप हेड सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि एक अनूठी उपलब्धि हासिल करते हुए आईसीआईसीआई बैंक के रिटेल मोबाइल बैंकिंग ऐपआईमोबाइल पे ने अन्य बैंकों के एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपने साथ जोड़ लिया है। अन्य बैंकों के ग्राहकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक का यह ऐप खोलने के ठीक तीन साल बाद यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।

श्री मिश्रा ने बताया कि भारत में डिजिटल बैंकिंग की राह में तेजी लाते हुए 2008 में आईसीआईसीआई बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉन्च करने में अग्रणी बैंक था। दिसंबर 2020 में, यह अन्य बैंकों के ग्राहकों को अपनी सेवाओं का लाभ देकर ऐप को इंटरऑपरेबल बनाने वाला पहला बैंक बन गया। तब से, किसी भी बैंक के ग्राहक कुछ सरल चरणों का पालन करके आईमोबाइल पे का उपयोग कर सकते हैं।

श्री मिश्रा ने बताया कि अपने बचत बैंक खाते को ऐप से लिंक करें, एक यूपीआई आईडी बनाएं और सुविधाजनक सेवाओं की एक विस्तृत रेंज का आनंद लें। इनमें किसी भी यूपीआई आईडी या मर्चेंट को भुगतान करना, बिलों का भुगतान करना, ऑनलाइन रिचार्ज करना और किसी भी बैंक खाते, भुगतान ऐप और डिजिटल वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करना शामिल है। 
श्री मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा, यूजर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मिलने वाली कई बैंकिंग सेवाओं के साथ—साथ बचत खाता भी खोल सकते हैं, होम लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईमोबाइल पे का उपयोग करने वाले अन्य बैंकों के एक करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में फरवरी 2024 (अप्रैल-फरवरी) के अंत तक कुल ट्रांजेक्शन वैल्यू में 26त्न की वृद्धि हुई है। 

श्री मिश्रा ने बताया कि इस अवधि के दौरान औसत टिकट साइज में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए  अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग को लगातार नया और सरल बनाने का लक्ष्य लेकर हम चलते रहे हैं। इसी का नतीजा यह तथ्य है कि हमारे रिटेल बैंकिंग ऐप ने केवल तीन वर्षों में अन्य बैंकों के एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। यह बिना रोक—टोक डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करने में आईमोबाइल पे की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रमाण है। 

श्री मिश्रा ने बताया कि आईमोबाइल पे के साथ हम ग्राहकों के अपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट और ट्रांजेक्शन के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news