कारोबार

डॉ. कालडा करेंगे दो दिन नि:शुल्क उपचार
24-Mar-2024 2:10 PM
डॉ. कालडा करेंगे दो दिन नि:शुल्क उपचार

रायपुर, 24 मार्च। कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक डॉ. सुनील कालडा ने बताया कि होली मे चिकित्सकों की अनुपलधता व मरीजों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए प्रदेश के सर्वप्रथम व निजी बर्न सेंटर कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक तथा अंचल के सुविख्यात प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालडा ने होली में रंगो से व्यथित लोगों का 2 दिन नि:शुल्क प्राथमिक उपचार व सलाह की व्यवस्था डॉ. सुनील कालडा ने अपने पचपेढी नाका, धमतरी रोड, कलर्स माल के पास व चौबे कालोनी स्थित कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर में की है। 

डॉ. कालडा ने आम जनता से अपील की है कि होली सिर्फ हर्बल रंगों से खेले, ज्वलनशील व चाईनीज रंगों से व लापरवाहीपूर्वक होली ना खेले व गुबारे को आँखों के आसपास ना मारे। छोटे बच्चों को ज्वलनशील रंगों से दूर रखे व शांतिपूर्वक होली खेले। ज्ञातव्य है कि डॉ. सुनील कालडा विगत 5 वर्षो से होली में लोगो का नि:शुल्क इलाज कर रहे है.डॉ. कालड़ा ने अपील की है कि होली में मिठाईयां की जगह पौधे देवें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news