कारोबार

सीएससीएस कोच एवं सर्पोट स्टाफ कार्यशाला का समापन
29-Mar-2024 2:16 PM
सीएससीएस कोच एवं सर्पोट स्टाफ  कार्यशाला का समापन

रायपुर, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट कोच एवं अन्य सर्पोट स्टॉफ हेतु दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन दिनांक 27 - 28 मार्च 2024 से होटल टंाइटन, रायपुर में किया गया। कार्यषाला का संचालन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के हेड कोच श्री हितेष गोस्वामी द्वारा किया गया। कार्यषाला में लगभग 31 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया जिनमें महिला एवं पुरुश टीमों के कोच, फिल्डिंग कोच, टीम मैनेजर, फिजीयों एवं टेंनर सम्मिलित हैं। कार्यषाला में सर्पोट स्टॉफ की क्षमताओं को बढाने हेतु महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा की गयी ।

संघ ने बताया कि सी.एस.सी.एस. के 80 एर्मजिंग खिलाडीयों हेतु स्किल डेवेलपमेंट कैंप 29 मार्च से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ क े 80 उभरते हुये खिलाडीयों हेतु स्किल डेवेलपमेंट कैंप का आयोजन दिनांक 29 मार्च 2024 से आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर में प्रांरभ किया जायेगा। कैंप 2 चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण दिनांक 29 मार्च से 7 अप्रैल 2024 तक तथा दुसरा चरण दिनांक 08 अपै्रल से 17 अप्रैल 2024 तक संपन्न होगा। कैंप में चयनित खिलाडीयों के खेल कौषल में सुधार, फिटनेस तथा तकनीक पर विषेश कार्य किये जाये ंगें। खिलाडीयों का विडियों विष्लेशण कर उनके खेल में सुधार का प्रयास किया जावेगा। कैंप में प्रषिक्षित कोच, फिजियों, टेंनर तथा विडियो विष्लेषक द्वारा खिलाडीयों को प्रषिक्षित किया जावेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news