कारोबार

एमएमआई नारायणा की उत्कृष्ट चिकित्सा और देखभाल से नया जीवन पाए विकास की कहानी
29-Mar-2024 2:17 PM
एमएमआई नारायणा की उत्कृष्ट चिकित्सा और देखभाल से नया जीवन पाए विकास की कहानी

रायपुर, 29 मार्च। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने बताया कि छत्तीसगढ़, रायगढ़ में, हार्डवेयर उपकरण दुकान के मालिक विकास अग्रवाल के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था, जब वे काम से लौट रहे थे। हादसे के बाद जीवित रहने एवं इलाज के लिए उन्हें कई अस्पतालों में ले जाया गया , वह सरकारी अस्पताल भी गए,उनकी बहुत सारी हड्डियाँ टूट गई थीं, रक्तस्राव हो रहा था, और उसके कई अंगों को नुकसान पहुंचा था। 

हॉस्पिटल ने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे वह ज्यादा देर तक जीवित नहीं रह पाएंगे। तब उन्हे रायपुर के एमएमआई नारायणाहॉस्पिटल (नारायणा हेल्थ की एक शाखा)लाया गया जहा अत्यंत दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट चिकित्सा देखभाल के साथ, उनकी कई सर्जरी हुई और लंबे समय तक गहन देखभाल में रहे। यह असंभव लगने पर भी वह रिकवर करने में सक्षम रहे।उनकीलगभग 9 से 10 हड्डियाँ टूट गई थीं, जिसमें पसलियों की एक हड्डिबहुत खराब भी होगई थीं। 

हॉस्पिटल ने बताया कि लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और डॉक्टर की कोशिश एवं इलाज सेवह ठीक हो गए। अब वह अपनी दुकान पर वापस लौट आए है, जिससे दिखता है कि जब स्थितियाँ वास्तव मेंखराब हो, तो भी लोग कितने मजबूत हो सकते हैं।

हॉस्पिटल ने बताया कि विकास अग्रवाल की कहानी अब नारायणा हेल्थ के एक नये शो इंसाइडर में शामिल है। यह पहली बार है जब इस तरह का कोई शो भारत में बनाया गया है। यह चिकित्सा आपात स्थितियों एवं क्रिटिकल केयर के बारे में सच्ची कहानियाँ और लोगों को सहायता कैसे मिलती है यहबताता है।

हॉस्पिटल ने बताया कि नारायणा हेल्थ भारत की एक बड़ी हेल्थकेयर कंपनी है। उन्होंने अभी इनसाइडर लॉन्च किया है। यह एक ऐसा शो है जो वास्तविक चिकित्सा आपात स्थितियों के बारे में बात करता है। यह दिखाता है कि आपातकाल के पहले महत्वपूर्ण घंटे में क्या होता है। किसी की जान बचाने के लिए यह हर घंटा महत्वपूर्ण है। यह शो वास्तविक रोगियों और उनके परिवारों और उनकी मदद करने वाले डॉक्टरों के बारे में कहानियाँ बताता है।

हॉस्पिटल ने बताया कि कल इनसाइडर का लॉन्च हो गया है जियो सिनेमा, जियो टीवी, और टीवी+ पर। आज ही देखें। इसमें 10 एपिसोड हैं जो मरीजों और उनके परिवारों की कहानियों को अधिक व्यक्तिगत और वास्तविक बनाते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news