कारोबार

वार्षिक सर्वेक्षण स्वयं जमा करने हेतु उद्योगों को राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा मिला प्रशिक्षण
29-Mar-2024 2:18 PM
वार्षिक सर्वेक्षण स्वयं जमा करने हेतु उद्योगों को राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा मिला प्रशिक्षण

रायपुर, 29 मार्च। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष उपमहानिदेशक अल्ताफ हुसैन हाजी ने बताया कि इसके अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों द्वारा वेब पोर्टल पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरण स्वयं भर कर जमा करने राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के भक्त माता कर्मा परिसर ,न्यू राजेन्द्र नगर, में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  किया गया। 

अल्ताफ हुसैन हाजी ने सर्वेक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियम 2011 के अनुसार राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के अतर्गत चयनित सभी औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड आबंटित किए जाते हैं । इकाइयों द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत विवरणियाँ स्वयं भर कर प्रस्तुत करना होता है। 

श्री हाजी ने बताया कि इस हेतु औद्योगिक इकाइयों को विवरण स्वयं भर कर जमा करने प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। औद्योगिक इकाइयों से आह्वान किया वे पोर्टल पर स्वत: विवरणियाँ भरने का अधिक से अधिक प्रयास करें । इस कार्यक्रम में सीपीएस मरकाम, आरके श्रीवास्तव, ओपी. साहू, आरएन.सोनी,  एसके बेहेरा एवं  एसके राणा वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को वेब पोर्टल पर स्वत विवरणी भरने के लिए प्रशिक्षण दिया।

श्री हाजी ने बताया किउपरोक्त प्रशिक्षण शिविर में रायपुर के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों वंदना इस्पात , हीरा सिमेन्ट, हीरा इस्पात, रोटोकास्ट इंडस्ट्रीज ,नवभारत प्रेस, विजय ट्रांसमिशन, ग्रीनमैक  टेक्नॉलजी , तरणी स्टील , रामा  उद्योग , श्री राम आइरन स्टील , शुभ होंडा, वासवानी  इंडस्ट्रीज एवं हर चंद राय हरिमल के प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया साथ ही रायपुर कार्यालय से  हेमंत वृजे, श्री अनूप बा.,  भिरोज लेन्का , रौशन कुमार  वरिष्?ठ सांख्यिकीय अधिकारियों द्वारा चयनित इकाइयों को  विवरणी  स्वयं संपूरित करने हेतु मार्गदर्शन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news