कारोबार

सैमसंग के कर्मचारी वेतन में 5.1 प्रतिशत वृद्धि पर हुए सहमत
29-Mar-2024 2:24 PM
सैमसंग के कर्मचारी वेतन में 5.1 प्रतिशत वृद्धि पर हुए सहमत

सोल, 29 मार्च । इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के प्रबंधन और उसके कर्मचारी साल 2024 के लिए औसतन 5.1 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर सहमत हो गए हैं।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप और स्मार्टफोन निर्माता ने अपने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ वेतन और मातृत्व अवकाश बढ़ाने को लेकर एक समझौता किया है।

इस वर्ष की 5.1 प्रतिशत वेतन वृद्धि पिछले वर्ष की 4.1 प्रतिशत वेतन वृद्धि से अधिक है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि उसने वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वेतन में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

वहीं, कुल 110,000 श्रमिकों में से लगभग 4 प्रतिशत यूनियन कर्मचारियों ने 6.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का आह्वान किया है वह पिछले साल के अंत से प्रबंधन के साथ वेतन को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news