ताजा खबर

मानसून सही रफ्तार में, 25 को बंगाल की खाड़ी से ,कल शाम छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश
22-May-2024 4:54 PM
मानसून सही रफ्तार में, 25 को बंगाल की खाड़ी से ,कल शाम छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई । दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ते हुए दक्षिण अरब सागर, मालदीव के कुछ भाग, कोमरान क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा अंडमान सागर तक पहुंच चुका है। 

इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियों अनुकूल बनी हुई है। और अगले दो दिनों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और भाग, अंडमान और निकोबार दीप समूह के बचे हुए भाग, अंडमान सागर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग तक पहुंचने की संभावना है । 

मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-उत्तर तमिलनाडु-  दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ते हुए 24 मई को और ज्यादा प्रबल होकर अवदाब के रूप में मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचने की संभावना है। इसके बाद यह उत्तर पूर्व की ओर आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 25 मई को शाम को पहुंचाने की संभावना है। 

वैसे एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से बांग्लादेश तक स्थित है। इससे प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी का आ रही है। जो कल  23 मई को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने का कारण भी होगा ।

प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना लेकिन  अधिकतम तापमान में कोई विशेष प्रवर्तन होने की संभावना नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news