ताजा खबर

पूर्व पीएम देवेगौड़ा की प्रज्वल रेवन्ना को वॉर्निंग- देश लौटकर कानून का सामना करो वरना...
24-May-2024 8:12 AM
पूर्व पीएम देवेगौड़ा की प्रज्वल रेवन्ना को वॉर्निंग- देश लौटकर कानून का सामना करो वरना...

-इमरान क़ुरैशी

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को एक सख़्त चेतावनी जारी की है. देवेगौड़ा ने सेक्स स्कैंडल के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को तुरंत पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा है.

कन्नड़ और अंग्रेज़ी में जारी एक बयान में पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा, "उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सामना करना चाहिए. मैं ये कोई अपील नहीं कर रहा हूँ बल्कि एक चेतावनी दे रहा हूँ. अगर वो इस वॉर्निंग पर गौर नहीं करता है तो उसे मेरे और सारे परिवार के गुस्से का सामना करना पड़ेगा."

"उस पर लगे आरोपों पर कानून अपना काम करेगा लेकिन परिवार की बात न सुनकर वो एकदम अलग-थलग हो जाएगा. अगर वो मेरी ज़रा इज़्ज़त करता है तो उसे तुरंत लौट आना चाहिए."

प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं और वहां लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद 27 अप्रैल को वे जर्मनी चले गए थे. प्रज्वल जनता दल (सेकुलर) के उम्मीदवार हैं जो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.

हासन में मतदान से पांच दिन पहले एक पेन ड्राइव सामने आया था. इस पेन ड्राइव में प्रज्वल के महिलाओं के साथ कथित तौर पर 2900 से अधिक अश्लील वीडियो क्लिप थे. ये पेन ड्राइव हासन शहर और ज़िले के कई इलाकों में फेंके गए थे.

जून 2023 में प्रज्वल ने इन्हीं वीडियो के सार्वजनिक न किए जाने को लेकर अदालती आदेश हासिल किया था.

देवेगौड़ा ने साल 2019 में अपनी परंपरागत हासन सीट प्रज्वल के लिए छोड़ दी थी और उन्होंने ख़ुद टुमकुर से लोकसभा पहुँचने का असफल प्रयास किया था.

गुरुवार को जारी बयान में देवेगौड़ा ने कहा, "मैं ये साफ़ कर देना चाहता हूँ कि प्रज्वल के ख़िलाफ़ चल रही जाँच में, मेरे या मेरे परिवार द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. इस बारे में मैं बिल्कुल भी ज़ज्बाती नहीं हूँ. ये उन लोगों को न्याय दिलाने का मुद्दा है जो उसके कथित कारनामों का शिकार रहे हैं."

देवेगौड़ा ने कहा कि उनके लिए सबसे अहम है लोगों का विश्वास दोबारा जीतना.

उन्होंने कहा, "लोगों ने साठ साल के मेरे राजनीतिक जीवन में मेरा साथ दिया है और में उनका ऋणी हूँ. जब तक मैं जीवित हूँ, उनका सिर कभी नीचा नहीं होने दूंगा."

उन्होंने कहा कि वे लोगों को ये समझाने में असफल रहे हैं कि वो प्रज्वल की कारगुजारियों से अनभिज्ञ थे.

देवेगौड़ा ने कहा कि उनके मन में प्रज्वल को बचाने की कोई इच्छा नहीं है और वे उसके विदेशी दौरे के बारे में भी नहीं जानते थे.

उन्होंने कहा, "मैं अपनी अंतर्आत्मा की आवाज़ सुनने पर यक़ीन रखता हूँ. मैं ईश्वर पर विश्वास करता हूँ. और मुझे मालूम है कि ईश्वर को सच पता है."

देवेगौड़ा का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है.

प्रज्वल पर लगे आरोपों की छानबीन एक एसआईटी कर रही है. इस एसआईटी ने अब तक बलात्कार और यौन हिंसा की चार शिकायतें दर्ज की हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news