ताजा खबर

पैसा लगाकर फ्री फायर गेम खेलने की लत ने ली छात्र की जान
11-Jun-2024 2:38 PM
पैसा लगाकर फ्री फायर गेम खेलने की लत ने ली छात्र की जान

पैसा हारने पर डांट की डर से की खुदकुशी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर, 11 जून। 
जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में पैसा लगाकर फ्री फायर गेम खेलने की लत ने  छात्र की जान ले ली। बताया जाता है कि वह पैसा लगाकर गेम खेलता था। गेम में पैसा हारने और घरवालों की डांट की डर से छात्र ने आत्महत्या कर ली।

ग्राम पंचायत कलिया के बनखेता गांव के 12 वीं कक्षा के छात्र सुमित लकड़ा  (18 वर्ष) को फ्री फायर गेम की लत लग गई थी। दिन भर वह मोबाइल में गेम खेलने में लगा रहता था। 

जानकारी के मुताबिक वह पैसा लगाकर गेम खेलता था। गेम में वह काफी पैसा हार चुका था। उसका एक भाई विनीत लकड़ा मुंबई में रहता है। बीते फरवरी में सुमित ने अपने भाई विनीत से घर का बोर बनवाने की बात बोलकर उससे 5 हजार रुपए लिया था, उसे भी वह फ्री फायर गेम में हार गया। 

मंगलवार को सुमित घर में अकेला था। उसके घर वाले महुआ डोरी चुनने गए हुए थे। इसी बीच सुमित ने घर में रखी चुन्नी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मामले की सूचना पर नारायणपुर पुलिस जांच में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news