ताजा खबर

विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने विशेष सचिव की कमेटी, एपी की भर्ती भी
11-Jun-2024 4:41 PM
विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने विशेष सचिव की कमेटी, एपी की भर्ती भी

  डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव व कवर्धा मेडिकल कालेज की समीक्षा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11  जून ।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज विधानसभा सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री  एसबी जायसवाल ,डिप्टी सीएम गृह  विजय शर्मा की उपस्थिति में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था, मेडिकल कालेजों की सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। डॉ सिंह  ने  मेडिकल कालेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी, उनके मानदेय को बढ़ाने तथा नियमित करने को लेकर जरूरी निर्देश दिए। श्री जायसवाल ने इनपर स्वास्थ्य विभाग को एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। 

इस कमेटी में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव नोडल अधिकारी, वित्त तथा स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी, किसी एक मेडिकल कालेज के डीन तथा सीनियर प्रोफेसर भी शामिल होंगे। ये कमेटी एक महीने में प्रावधान के बारे में  मध्य प्रदेश के प्रावधानों और नियमों का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। 

डॉ. सिंह ने  राजनांदगांव व कवर्धा समेत प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों की सुविधाओं व स्थापना को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की।  उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को असिस्टेंट प्रोफेसर्स (एपी) के रिक्त पदों को जल्द पीएससी के माध्यम से शीघ्र भर्ती करने की बात स्वास्थ्य मंत्री से कही।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने  प्रदेश में निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों के  आवश्यक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री जायसवाल ने राज्य के मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार तथा खाली पदों को भरने को लेकर भी विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में विस के सचिव  दिनेश शर्मा, एसीएस स्वास्थ्य मनोज पिंगुआ, वित्त सचिव  मुकेश बंसल,  स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव  चंदन कुमार, सीजीएमएससी की एमडी श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, चिकित्सा शिक्षा के संचालक डॉ यू.एस. पैंकरा समेत  वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news