ताजा खबर

यूनाइटेड किंगडम: पोर्ट टैलबोट स्थित कारखाने को जल्द बंद कर सकती है टाटा स्टील
29-Jun-2024 9:14 AM
यूनाइटेड किंगडम: पोर्ट टैलबोट स्थित कारखाने को जल्द बंद कर सकती है टाटा स्टील

टाटा यूनाइटेड किंगडम के पोर्ट टैलबोट स्थित स्टील प्लांट को जल्द बंद करने की योजना बना रही है.

टाटा स्टील के कर्मचारियों को बताया गया है कि कंपनी 'ट्रेड यूनियन यूनाइट' की हड़ताल की वजह से 7 जुलाई तक पोर्ट टैलबोट प्लांट के अधिकांश हिस्से में परिचालन बंद करने के लिए कदम उठा रही है.

कंपनी एक ब्लास्ट फर्नेस को जून के अंत तक और दूसरे को सितंबर तक बंद करने की प्लानिंग कर रही थी.

लेकिन पोर्ट टैलबोट के कर्मचारियों को बताया गया है कि 8 जुलाई से शुरू होने वाली हड़ताल की वजह से कंपनी अब आश्वस्त नहीं हो सकती है कि सुरक्षित और स्थिर संचालन के लिए उसके पास पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता होगी.

यूनाइट ने कहा कि "निर्धारित समय से तीन महीने पहले ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने या रोकने की ये धमकी नई है. टाटा इससे पहले भी कई धमकियां दे चुका है. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता."

वेल्श की सरकार ने कहा कि वह दोनों ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने का समर्थन नहीं कर सकती और न ही करेगी.

पिछले सप्ताह यूनाइट ने घोषणा की थी कि हज़ारों नौकरियों में कटौती की कंपनी की योजना के ख़िलाफ़ करीब 1,500 कर्मचारी 8 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे.

यूनाइट के राष्ट्रीय प्रमुख ओने कसाब ने कहा, "जब हम 2,800 नौकरियां खोने का सामना कर रहे हैं तो हमारे पास और क्या विकल्प हैं. हमने टाटा से बार-बार कहा है कि आम चुनाव तक इंतजार करे. नई लेबर सरकार बनने तक इंतजार करे."

जब कंपनी सितंबर के अंत तक पोर्ट टैलबोट में दोनों ब्लास्ट फर्नेस बंद कर देगी तो टाटा स्टील के करीब 2,800 कर्मचारी अपनी नौकरी खो देंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news