ताजा खबर

16 वें केंद्रीय वित्त आयोग का 11-13 तक छत्तीसगढ़ दौरा
03-Jul-2024 6:39 PM
16 वें केंद्रीय वित्त आयोग का 11-13 तक छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर, 3 जुलाई। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग का प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ राज्य में तीन दिवसीय दौरे पर आ रहा है। अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में  11 से 13 जुलाई तक यहां बैठकें करेगा। 12 सदस्यीय दल अंतर्गत अध्यक्ष  के अतिरिक्त  सदस्य— अजय नारायण झा, श्रीमती एन. के. सिंह, मनोज कुमार पांडेय,  सौमित्र कांती घोष तथा आयोग के सचिव  अजय नारायण पांडेय, संयुक्त सचिव  दीपक कुमार मिश्रा, और निदेशक जनरल रविचंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एवं मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों की उपस्थिति में  वित्त मंत्री  ओ.पी. चौधरी, आयोग के समक्ष राज्य के आर्थिक, वित्तीय, अधोसंरचना विकास तथा राज्य की विशिष्ट आवश्यकताओं से संबंधित विषयों पर प्रस्तुतिकरण देंगे।  इसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ गठन उपरांत से उत्पन्न प्रभाव की स्थिति से आयोग को अवगत कराते हुए आने वाले वर्षों में राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की जायेगी। इसके अतिरिक्त राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए विशिष्ट अनुदान संबंधी मांग पत्र भी आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

16वें केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा वर्ष 2026-27 से 2030-31 की अवधि के लिए अनुशंसाएं केंद्र सरकार को अक्टूबर 25 तक रिपोर्ट के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news