ताजा खबर

पुलिस का दावा राजधानी जिले में अपराध 8 फीसदी कम हुए, 5 माह को आंकड़े जारी
03-Jul-2024 7:33 PM
पुलिस का दावा राजधानी जिले में अपराध 8 फीसदी कम हुए, 5 माह को आंकड़े जारी

रायपुर, 3 जुलाई। पुलिस का दावा है कि  विजिबल पुलिसिंग और सख्ती का अपराधों में कमी के रूप में प्रभावी असर दिखने लगा। बीते  पांच माह में पिछले वर्षों की इसी अवधि की तुलना में अपराधों में 8 फीसदी की कमी आई है । मारपीट में 4%, हत्या व हत्या के प्रयास में 15%, चाकूबाजी में 40%, बलात्कार में 10, छेड़छाड़ में 23 फीसदी व चोरी में 4% की कमी आई है। आबकारी एक्ट और ड्रग-विरोधी एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 3,682 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई। इनमें से  गैर-जमानतीय प्रकरणों में 451 व्यक्ति जेल भेजे गए।

नशे के विरुद्ध जारी जनजागरुकता के तहत 5,12 कार्यक्रम किए गए। 

 एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि कुल दर्ज अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, जो  मुख्यतः एनडीपीएस और आबकारी में बढ़ी एफआईआर की वजह से हैं।
अभियान के पांच माह में (फरवरी से जून- 24) निजात के तहत शराब-विरोधी आबकारी एक्ट और ड्रग- विरोधी एनडीपीएस के के तहत कुल 3,682 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई जिसमें से गैर-जमानतीय प्रकरणों में 451 व्यक्ति जेल भेंजे गए। कोटपा के तहत 1,364 व्यक्ति और ड्रंकन ड्राइविंग में 1,134 व्यक्तियों पर भारी जुर्माना किया गया। 6,465 लीटर शराब और गांजा 1208 किलो सहित अन्य ड्रग्स व नशीली वस्तुएं जप्त हुई है। आबकारी में गिरफ्तार लोगों में बड़ी संख्या सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन कर हुडदंग करने वाले लोग हैं। इन कार्यवाहियों से अपराधियों में दहशत हुई हैं।

पिछले पांच माह में  कोटपा एक्ट तहत 1,364 व्यक्ति और एमवी एक्ट के तहत ड्रंकन ड्राइविंग में 1,134 व्यक्तियों पर भारी जुर्माना किया गया  कार्यवाही करते हुए प्रत्येक प्रकरण को कोर्ट भेजा गया, जहां प्रत्येक ऐसे चालक पर दस-दस हजार रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। 2023 में पूरे वर्ष में कोटपा में 30 व्यक्ति और 185 एमवी एक्ट में 610 प्रकरण हुए थे।

इसके अलावा नशे के विरुद्ध जनजागरुकता के तहत लोगों के सहयोग से स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक जगहों पर 512 कार्यक्रम किए गए हैं और नशे के आदी लोगों की लिस्टिंग कर उनकी विभिन्न संस्थाओं की मदद थानों में काउंसलिंग की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news