ताजा खबर

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की ‘खुली छूट’ दे रखी है एजेंसियों को: मोदी
03-Jul-2024 7:41 PM
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की ‘खुली छूट’ दे रखी है एजेंसियों को: मोदी

नयी दिल्ली, 3 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लेते हुए बुधवार को कहा कि सरकार ने जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की ‘खुली छूट’ दे रखी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्रवाई में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ पहले सबूतों के साथ गंभीर आरोप लगाने और बाद में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने व गठबंधन करने के लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हमारे लिए मिशन है। ये हमारे लिए चुनाव में हार-जीत का विषय नहीं है। हमने 2014 में जब सरकार बनाई थी तब हमने कहा था कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार करेगी और कालेधन पर वार करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बिना लाग-लपेट के कह रहा हूं और देशवासियों को भी बताना चाहता हूं कि हमने एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे रखी है। सरकार कहीं भी हस्तक्षेप नहीं करेगी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हां, उन्हें (जांच एजेंसियों को) ईमानदारी से काम करना चाहिए। भ्रष्टाचार में फंसा कोई भी व्यक्ति कानून से बच नहीं पाएगा। यह मोदी की गारंटी है।’’

सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विपक्षी सदस्यों के आरोपों का जिक्र करते हुए मोदी ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव जैसे विपक्षी नेताओं के बयानों का हवाला दिया, जिन्होंने संप्रग सरकार पर उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए थे। प्रधानमंत्री ने उच्चतम न्यायालय की उस टिप्पणी की याद दिलायी जिसमें सीबीआई को ‘पिंजरे में बंद तोता’ बताया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। कहा गया है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप शराब घोटाला करती है, आप भ्रष्टाचार करती है, आप बच्चों के लिए कक्षाओं के निर्माण में घोटाला करती है, आप पानी का घोटाला भी करती है... कांग्रेस आप के खिलाफ शिकायत करती है। कांग्रेस आप को अदालत में घसीटती है और अगर कार्रवाई होती है तो वे मोदी को गाली देते हैं।’’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संवाददाता सम्मेलन में देश के सामने आप के घोटालों के कई सबूत पेश किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब जवाब देना चाहिए कि वे सबूत सही थे या झूठे।

उन्होंने कहा कि अब आप और कांग्रेस सहयोगी बन गए हैं। उन्होंने आप को चुनौती दी कि वह कांग्रेस से जवाब मांगे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news