ताजा खबर

सीएम कल श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को देंगे एक लाख, और स्कूटी खरीदने एक लाख रूपए का चेक
03-Jul-2024 7:51 PM
सीएम कल श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को देंगे एक लाख, और स्कूटी खरीदने एक लाख रूपए का चेक

मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत देंगे चेक 

रायपुर, 03 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल सुबह 10.30 बजे  पंजीकृत श्रमिकों के मेधावी बच्चोें को दो लाख रूपए की राशि का चेक प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के श्रम मंत्री  लखनलाल देवांगन उपस्थित रहेंगे।

इसमें मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एक लाख रूपए तथा स्कूटी क्रय के लिए दी जाने वाली एक लाख रूपए की राशि का चेक मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे। 

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 13 बच्चों को कुल दो लाख रूपए का चेक प्रदाय करेंगे। इसमें एक लाख रूपए का चेक स्कूटी खरीदी के लिए बच्चों को दिया जाएगा।  

ज्ञात हो कि योजना में निर्माण श्रमिकों के बच्चे जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं में शिक्षा सत्र 2023-24 में परीक्षा वर्ष 2023-24 में 13 बच्चे टॉप-10 सूची में है।  इनमें कक्षा 10वीं में गरियाबंद  से कुमारी होनिशा, महासमुंद  से कुमारी डेनिसा, रायगढ़  से कुमारी बबीता एवं उमा, कांकेर  से कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी वीदेका, सूरजपुर  से आयुष कुमार, बलरामपुर  से कुमारी अंशिका, जशपुर  से कुमारी मीना यादव, राजनांदगांव  से कुमारी वंशिका, बालोद से तोषण कुमार, खोमेन्द्र, कुमारी पद्मनि एवं जिज्ञासा का नाम शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news