ताजा खबर

चरखी दादरी मामले में दो नाबालिग़ समेत सात अभियुक्त गिरफ़्तार, सीएम सैनी ने क्या कहा?
01-Sep-2024 8:51 AM
चरखी दादरी मामले में दो नाबालिग़ समेत सात अभियुक्त गिरफ़्तार, सीएम सैनी ने क्या कहा?

हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ़ खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक युवक की हत्या मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री का बयान आया है.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "इस मामले में मॉब लिंचिंग जैसी बातें कहना सही नहीं है, क्योंकि गौरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून बनाया गया है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता."

उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं"

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ चरखी दादरी पुलिस ने बधरा गांव में एक प्रवासी की हत्या के मामले में 2 नाबालिग़ समेत 7 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.

मृतक की पहचान साबिर मलिक के रूप में हुई है.

गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अभिषेक, रविंदर, मोहित, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में आगे की जांच जारी है.

डिप्टी एसपी धीरज कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभियुक्तों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है."  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news