ताजा खबर

नौ साल की श्रेयोवी को ‘वाइल्डलाइफ’ फोटोग्राफर प्रतियोगिता में उपविजेता चुना गया
31-Aug-2024 7:50 PM
नौ साल की श्रेयोवी को ‘वाइल्डलाइफ’ फोटोग्राफर प्रतियोगिता में उपविजेता चुना गया

नयी दिल्ली, 31 अगस्त। भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में सुबह की सैर पर निकली नौ वर्षीय श्रेयोवी मेहता ने अपने कैमरे से दो मोरनियों की खूबसूरत तस्वीर ली जिसके लिए उसे इस साल के सर्वश्रेष्ठ ‘वाइल्डलाइफ’ फोटोग्राफर पुरस्कार के लिए नामित किया गया।

नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम (एनएचएम) द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार के 60वें संस्करण में मेहता को '10 वर्ष और उससे कम' श्रेणी में उपविजेता घोषित किया गया है।

राजस्थान के भरतपुर स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मेहता ने दो मोरनियों की तस्वीरें खींची थी।

मेहता की तस्वीर 117 देशों और क्षेत्रों के सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा ली गईं लगभग 60,000 तस्वीरों में से एक थी।

पुरस्कार की घोषणा के बाद मेहता ने कहा, ''वह वन्यजीव फोटोग्राफी का अभ्यास जारी रखना चाहती है।''

मेहता ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मुझे खुशी है कि हमारे राष्ट्रीय पक्षी की मेरी तस्वीर को वन्यजीव फोटोग्राफी के सबसे बड़े मंच 'नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम' द्वारा सम्मान दिया गया। मैं अभ्यास जारी रखूंगी ताकि एक दिन हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ को भी वही पहचान मिल सके।''

फरीदाबाद की पांचवीं कक्षा की छात्रा को आठ अक्टूबर को लंदन में आयोजित पुरस्कार समारोह में पदक प्रदान किया जाएगा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news