ताजा खबर

आईओसी के चेयरमैन वैद्य ने कार्यकाल खत्म होने पर अपना पद छोड़ा
31-Aug-2024 10:22 PM
आईओसी के चेयरमैन वैद्य ने कार्यकाल खत्म होने पर अपना पद छोड़ा

नयी दिल्ली, 31 अगस्त। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन एस एम वैद्य ने शनिवार को अपना कार्यकाल पूरा होने पर अपना पद छोड़ दिया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ''37 साल से अधिक के अनुभव वाले एक रसायन इंजीनियर वैद्य इंडियन ऑयल को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण शक्ति रहे हैं।''

वैद्य ने जुलाई 2020 में आईओसी की बागडोर संभाली और उनके कार्यकाल में कंपनी ने असाधारण वृद्धि दर्ज की। उनके नेतृत्व में कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 1,313 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 39,619 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

इस दौरान परिचालन आय 5,66,354 करोड़ रुपये से 53 प्रतिशत बढ़कर 8,66,345 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही आईओसी का बाजार पूंजीकरण तीन गुना हो गया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news