ताजा खबर

हिमंत बिस्वा सरमा पर तेजस्वी यादव के बयान की चर्चा, भाजपा ने किया पलटवार
01-Sep-2024 9:43 AM
हिमंत बिस्वा सरमा पर तेजस्वी यादव के बयान की चर्चा, भाजपा ने किया पलटवार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हो गई है.

भाजपा ने उनके इस बयान पर माफ़ी की मांग की है.

दरअसल असम की विधानसभा में गुरुवार को मुस्लिम शादी और तलाक़ रजिस्टर करने वाले कानून को रद्द करने के लिए बिल पास किया गया.

इसके तहत अब मुस्लिम समुदाय के लोगों को शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी होगा. तेजस्वी यादव ने इसे ही लेकर सोशल मीडिया एक्स पर टिप्पणी की थी. भाजपा ने इसे हिमंत बिस्वा सरमा का अपमान करने वाला माना है.

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, "आप अगर निर्णय से सहमत नहीं है तो असम के मुख्यमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने की हद तक चले जाते हैं, क्योंकि वो नॉर्थ-ईस्ट से हैं."

"आप पूरे नॉर्थ-ईस्ट और असम के लोगों पर सिर्फ इसलिए टिप्पणी कर रहे हैं क्योंकि आप निर्णय से सहमत नहीं हैं."

उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या ये मोहब्बत की दुकान है या नफ़रत के भाईजान हैं?"

पूनावाला ने कहा, "यह उनकी नॉर्थ-ईस्ट विरोधी सोच को दिखाता है. तेजस्वी यादव ने असम और नार्थ-ईस्ट के लोगों का अपमान किया है, उन्हें न सिर्फ़ माफ़ी मांगनी चाहिए, बल्कि इंडिया गठबंधन को ये बताना चाहिए कि क्या वे उनके विरोध में खड़े होंगे?" (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news