ताजा खबर

कन्याकुमारी तक सबसे तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत : रेलवे
31-Aug-2024 10:32 PM
कन्याकुमारी तक सबसे तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत : रेलवे

चेन्नई, 31 अगस्त। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जिन तीन ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई उनमें चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है और वह देश के सबसे दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी तक सबसे तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

दक्षिण रेलवे के अधिकारी ने कहा, "चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत ट्रेन 8 घंटे, 50 मिनट में 726 किलोमीटर की दूरी तय करके दो गंतव्यों के बीच सबसे तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। नागरकोइल से कन्याकुमारी लगभग 20 किलोमीटर दूर है और लोग रेल या सड़क मार्ग से दोनों के बीच यात्रा कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, "फिलहाल चेन्नई से दो ट्रेन सीधे कन्याकुमारी जाती हैं लेकिन उन्हें लगभग 12 घंटे लगते हैं। वंदे भारत तीसरा विकल्प है, जो सबसे तेज और सबसे आरामदायक है।"

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को इसकी शुरुआत के बाद इसका वाणिज्यिक परिचालन एक सितंबर (रविवार) से शुरू होगा।

दक्षिणी रेलवे के अनुसार, नयी ट्रेन त्रिची, मदुरै, डिंडीगुल और तिरुनेलवेली समेत प्रमुख औद्योगिक, व्यापारिक व पर्यटन केंद्रों के बीच संपर्क बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा, "यह सुबह पांच बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होगी और बीच में सात स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1:50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। इन सात स्टेशन में तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेलवेली शामिल हैं।"

उन्होंने कहा, वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन उसी दिन दोपहर 2:20 बजे नागरकोइल से रवाना होगी और रात 11:00 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news