ताजा खबर

एनआईए ने विधानसभा चुनाव आईईडी विस्फोट मामले की जांच में छत्तीसगढ़ में छापेमारी की
31-Aug-2024 10:20 PM
एनआईए ने विधानसभा चुनाव आईईडी विस्फोट मामले की जांच में छत्तीसगढ़ में छापेमारी की

रायपुर, 31 अगस्त। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव आईईडी विस्फोट मामले में कई स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी की तरफ से एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

यह विस्फोट भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं द्वारा उस समय किया गया था जब मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों का एक काफिला 17 नवंबर को मतदान के बाद बड़ेगोबरा गांव से लौट रहा था।

एनआईए के बयान में कहा गया है कि हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एडहॉक 615 बटालियन का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया।

इसमें कहा गया कि एनआईए की टीमों ने शनिवार को मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत सुदूर छोटेगोबरा गांव के माओवाद प्रभावित संवेदनशील इलाके में नौ संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली।

एजेंसी ने बताया कि अभियान के दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण जब्त किये गये।

बयान में कहा गया कि मार्च में मामले की जांच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कुछ समर्थकों/मददगारों की पहचान संदिग्धों के रूप में की है, जो हमले को अंजाम देने में संगठन का समर्थन करने में शामिल थे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news