ताजा खबर

फ्लैगशिप योजनाओं का आमजन को शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए – डेका
01-Sep-2024 11:33 AM
फ्लैगशिप योजनाओं का आमजन को शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए – डेका

बिलासपुर में अधिकारियों की बैठक ली राज्यपाल ने

बिलासपुर, 1 सितंबर। राज्यपाल रमेन डेका ने बिलासपुर जिले के प्रवास के दौरान मंथन सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ विकास और अन्य गतिविधियों पर बैठक की। उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आमजन तक पहुंचना चाहिए।

बैठक के दौरान राज्यपाल ने जल संरक्षण, जल संचयन, वृक्षारोपण, पर्यावरण संवर्धन, परंपरागत और जैविक खेती के प्रोत्साहन और टीबी उन्मूलन जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में अधिक प्रगति लाने के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है।

राज्यपाल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की प्रगति की जानकारी ली। डीएफओ ने बताया कि जिले के स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों में पौधों का वितरण कर वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिले में अब तक 8 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। राज्यपाल ने महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों को पौधा वितरण कर उन्हें पेड़ लगाने और उनकी देखभाल के लिए प्रोत्साहित करने की सराहना की।

कृषि विभाग के अधिकारियों से परंपरागत और जैविक खेती के प्रोत्साहन और फसल बीमा योजनाओं पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण कर प्रगतिशील किसानों को चिन्हांकित करें और उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करें ताकि वे इस योजना का शत-प्रतिशत लाभ उठा सकें।

टीबी उन्मूलन के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी लेते हुए राज्यपाल को बताया गया कि जिले में टीबी उपचार की सफलता दर 90 प्रतिशत से अधिक है। राज्यपाल ने टीबी उन्मूलन के लिए बेहतर मॉनिटरिंग करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

ड्रग्स पेडलिंग की समस्या पर चिंता जताते हुए राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को इससे बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि जिले में समुदायिक पुलिसिंग और जागरूकता अभियान के माध्यम से नशे और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि वहां के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य आधारभूत सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सहकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी बल दिया, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को सशक्त किया जा सके।

अंत में, राज्यपाल ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और नवाचार के साथ करें। इस बैठक में एनसीसी कमांड अधिकारी अमित श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रसाद चौहान, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, एडीएम आर.ए. कुरुवंशी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news