ताजा खबर

सभी के लिए रेल यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री मोदी
31-Aug-2024 7:52 PM
सभी के लिए रेल यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 31 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि रेलवे ने काफी समय से लंबित समस्याओं के समाधान में बड़ी प्रगति की है और यह क्रम तब तक नहीं रुकेगा, जब तक रेल समाज के सभी वर्गों के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती।

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाए जाने के कार्यक्रम के दौरान की। मोदी ने कहा कि राष्ट्र वंदे भारत रेलगाड़ियों के आधुनिकीकरण और विस्तार के साथ विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ को लखनऊ, मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ने वाली तीन नयी वंदे भारत ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई।

मोदी ने कहा, ‘‘वर्षों से अपनी कड़ी मेहनत के जरिए रेलवे ने काफी समय से लंबित समस्याओं के समाधान में बड़ी प्रगति की है और नयी उम्मीदें एवं समाधान पेश किए हैं। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक भारतीय रेलवे सभी के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती।’’

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी रेल दुर्घटनाओं की पृष्ठभूमि में आई है, जिसके कारण विपक्ष ने रेल सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

मोदी ने कहा कि आधुनिक रेल अवसंरचना विकसित भारत के दृष्टिकोण का एक मजबूत स्तंभ है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में रेलवे को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं और सरकार भारतीय रेलवे की पुरानी छवि को बदलने के लिए इसे उच्च तकनीक सेवाओं से जोड़ रही है।

मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण भारत अपार प्रतिभा, संसाधनों और अवसरों की भूमि है।’’

मोदी ने कहा कि संपूर्ण दक्षिण भारत के साथ-साथ तमिलनाडु का विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रेलवे की विकास यात्रा सरकार की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ है।

मोदी ने कहा कि इस साल तमिलनाडु के रेल बजट के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है, जो 2014 की तुलना में सात गुना अधिक है। इसी तरह, इस साल के बजट में कर्नाटक के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटन किया गया है, जो 2014 की तुलना में नौ गुना अधिक है।

उन्होंने कहा कि आठ वंदे भारत ट्रेन कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों को जोड़ रही हैं।

मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे पहले पहुंचाएगी। इसी तरह, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से दो घंटे से अधिक समय और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन से करीब डेढ़ घंटे का समय बचेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) ने मेरठ को नयी दिल्ली से जोड़ने में मदद की है, वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से लखनऊ की दूरी भी कम हो गई है।

मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) इस बात का उदाहरण बन रहा है कि कैसे ‘पीएम गतिशक्ति’ का दृष्टिकोण आधुनिक ट्रेन, एक्सप्रेसवे के नेटवर्क और हवाई सेवाओं के विस्तार के साथ देश के बुनियादी ढांचे को बदल देगा।’’

इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोग ऑनलाइन माध्यम से मौजूद थे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news