ताजा खबर

आंगनबाड़ी में टीकाकरण के बाद दो मासूमों की मौत, छह की स्थिति गंभीर
01-Sep-2024 12:30 PM
आंगनबाड़ी में टीकाकरण के बाद दो मासूमों की मौत, छह की स्थिति गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 1 सितंबर। कोटा ब्लॉक के ग्राम पटैता के कोरोपारा में टीकाकरण के दौरान एक गंभीर घटना घटित हुई, जिसमें दो नवजात बच्चों की मृत्यु हो गई और छह अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र में बीसीजी टीकाकरण के बाद सामने आई।

टीकाकरण के बाद आठ बच्चों को हल्का बुखार होना सामान्य बताया गया था, लेकिन आठ घंटे के भीतर ही दो दिन के एक शिशु की स्थिति बिगड़ने लगी और उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद शनिवार को एक दो महीने के बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। अन्य छह बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, फिर देर रात को सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

शुक्रवार को धुरी पारा गांव में पेंटा, बीसीजी, और एमआर के इंजेक्शन लगाए गए थे, लेकिन टीकाकरण के कुछ ही समय बाद धनेश्वरी और सत्यभामा नामक दो मासूमों की हालत गंभीर हो गई और अंततः उनकी मृत्यु हो गई। बाकी छह बच्चों में तीजबाई (2 माह), उषा केवट (2 माह), अनीता केवट (ढाई साल), सुकृता मानिकपुरी (डेढ़ साल), पूर्णिमा विश्वकर्मा (5 साल), और शाहीन (20 दिन) की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभावित बच्चों को सिम्स अस्पताल में भेजा। ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना टीकाकरण के साइड इफेक्ट्स के कारण हुई है। टीके का एक्सपायरी होना भी इसका कारण हो सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news