कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं वार्षिक आम सभा हुई वर्चुअल, जीओ प्लेटफार्म में डेढ़ लाख करोड़ से भी ज्यादा निवेश-अंबानी
16-Jul-2020 5:38 PM
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं वार्षिक आम सभा हुई वर्चुअल, जीओ प्लेटफार्म में डेढ़ लाख करोड़ से भी ज्यादा निवेश-अंबानी

रायपुर, 16 जुलाई। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की 43वीं वार्षिक आम सभा शुरू हुई। ये पहली वर्चुअल सालाना जनरल मीटिंग है। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि कोरोना संकट मानव इतिहास की सबसे बड़ी विध्वंसकारी घटना है। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस संकट के समाप्त होने पर भारत और संपूर्ण विश्व एक बार फिर प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर लौटेगा। 

श्री अंबानी ने बताया कि मेरा दृढ़ता से मानना है कि हर प्रतिकूल परिस्थिती  कई नए अवसरों को प्रस्तुत करती है। आज हम सभी हमारे नए डिजिटल उत्पाद, जियोमीट के माध्यम से इसमें भाग ले रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले रिलीज़ किए गए जियोमीट को 50 लाख से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। जियोमीट को हमारे युवा जियो प्लेटफॉम्र्स की टीम ने सिफऱ् 2 महीने में बना लिया और ये भारत की पहली और अकेली क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप है। 

श्री अंबानी ने बताया कि रिलायंस ने राइट्स इश्यू, जियो प्लेटफ़ॉर्म्स में निवेश और बीपी के साथ ज्वॉइंट वेंचर से कुल 2,12,809 करोड़ जुटाए हैं। ये हमारे वित्तीय वर्ष 2019-20 के नेट डेट 1,61,035 करोड़ से ज़्यादा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news