कारोबार

एचएनएलयू में एक्स-आर्का का शुभारंभ, साइबर अपराध और खतरों पर वेबिनार
24-Jul-2020 4:56 PM
एचएनएलयू में एक्स-आर्का का शुभारंभ, साइबर अपराध और खतरों पर वेबिनार

रायपुर, 24 जुलाई। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति प्रो.वी.सी विवेकानंदन ने बताया कि कला, मानविकी, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के साथ, कानून के अंतराफलक को प्रसारित करने के लिए, एक ऑनलाइन-ऑफलाइन एक्स-आर्का नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। एक्स-आर्का का रूप यह दर्शाता है कि यह प्रयास विभिन्न  क्षेत्रों के विशेषज्ञों और कानून से जुड़े बुद्धिजीविओं से जुडऩे के लिए  एक सुनेहरा अवसर प्रदान करेगा।

कुलपति प्रो.वी.सी विवेकानंदन ने बताया कि एक्स-आर्का कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हुए कुलपति प्रो.वी.सी विवेकानंदन ने कहा, की यह  प्रयास  हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के द्वारा कानून के साथ सार्वजनिक और नीतिगत मुद्दों के पारस्परिक प्रसार के लिए, अधिवक्ताओं,  न्यायपालिका,  सिविल सेवकों  और गैर सरकारी संगठनों  को एक मंच प्रदान करने का कार्य करेगा। आगे बोलते हुए  कुलपति ने कहा  की  एक्स-आर्का देश में विधि विश्वविधायलों के द्वारा किये गए प्रयासों में  एक अलग पहचान बनाएगा।

इस मंच के तहत कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति द्वारा 25 जुलाई को 12 बजे किया जाएगा। जिसमें डॉ. वरुण कपूर (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रुस्तम सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, इंदौर,  वर्चुअल वल्र्ड में साइबर अपराध और खतरे के विषय पर संबोधित करेंगे। देवमिता मोंडल, असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ लॉ, सत्र में मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगी।

कुलपति प्रो. वी.सी विवेकानंदन ने  देवमिता मोंडल, अंकित अवस्थी, जीवन सागर, वी.नारायण राजू और डॉ. प्रवेश कुमार राजपूत की डिजिटल टीम की रचनात्मक ऊर्जा को स्वीकारते हुए इनके प्रयासों की सहराना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news