कारोबार

भोजपुरी समाज ने राम मंदिर भूमिपूजन का किया स्वागत
06-Aug-2020 5:20 PM
भोजपुरी समाज ने राम मंदिर भूमिपूजन का किया स्वागत

  रायपुर, 6 अगस्त। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने भोजपुरी भवन बीरगांव में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमन महाराज ने मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्जवलित कर आयोध्या में भूमिपूजन का स्वागत किया और देश के प्रति और धर्म के प्रति अपनी आस्था को प्रकट किया। 
जिला अध्यक्ष जे. पी.सिंह ने  बताया कि राम मंदिर सशाक्त और समावेशी देश का प्रतीक बनेगा। श्री राम हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। भारतवर्ष में सभी समाज के वर्गों के साथ देशवासियों के लिए ये एक प्रेरणा बनेगा। प्रदेश अध्य्क्ष राकेश गौतम ने बताया कि हमारे समाज धर्म के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान पिछले कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग देते चले आ रहे हैं। इस अवसर पर ऋतु सिंह, रानू सिंह, शेषनाथ तिवारी, विजयेन्द्र शर्मा, अमलेश सिंह, दिनेश मिश्रा, पंकज तिवारी, सतीश सिंह, विकास, बलभद्र ओझा, अनिल सिंह, इकराम अहमद, सत्येन्द्र, मनोज, सुधीर राय, अनवेश पांडेय और मीडिया प्रभारी डी.के.शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news