कारोबार

विपरीत कोरोना प्रभावों के बावजूद एनएमडीसी का सुस्थिर प्रदर्शन
29-Aug-2020 5:46 PM
विपरीत कोरोना प्रभावों के बावजूद एनएमडीसी का सुस्थिर प्रदर्शन

हैदराबाद, 29 अगस्त। एनएमडीसी के अध्यक्ष -सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब ने बताया कि एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में लौह अयस्क का 66.05 लाख टन उत्पादन तथा 62.75 लाख टन बिक्री की। 2020-21 की पहली तिमाही में कर-पूर्व लाभ रूपए 759 करोड़ रहा जो वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के रूपए 1913 करोड़ के मुकाबले 60 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार 2020-21 की पहली तिमाही में कर पश्चात लाभ रूपए 533 करोड़ रहा जो वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के रूपए 1179 करोड़ के मुकाबले 55 प्रतिशत कम है।

श्री देब ने बताया कि वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कुल कारोबार रूपए 1938 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में रूपए 3264 करोड़ था। वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में राष्ट्रीय स्तर पर लौह अयस्क उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 45 प्रतिशत की कमी आयी जबकि एनएमडीसी में 22 प्रतिशत की कमी आयी। साथ ही, एनएमडीसी ने वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में भारत के कुल लौह अयस्क उत्पादन का लगभग 20 प्रतिशत उत्पादन किया।

श्री देब ने यह भी बताया कि यह कठिनाइयों वाला वर्ष है जिसमें वैश्विक महामारी के कारण अभूतपूर्व परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं। मुझे प्रसन्नता है कि तमाम चुनौतियों का सामना करने के बावजूद हमारा प्रदर्शन सुस्थिर रहा है। मुझे विश्वास है कि सामान्य हो रही परिस्थितियों में आगामी तिमाहियों में हम महत्वपूर्ण सुधार कर सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news