कारोबार

अगस्त में एनएमडीसी का प्रभावशाली प्रदर्शन-देब
03-Sep-2020 5:28 PM
अगस्त में एनएमडीसी का प्रभावशाली प्रदर्शन-देब

हैदराबाद, 3 सितम्बर। एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब ने बताया कि देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने अगस्त 2020 के दौरान उत्पादन तथा बिक्री दोनों में विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। 2020 मुश्किलों वाला वर्ष है परंतु एनएमडीसी ने मुश्किलों पर विजय प्राप्त करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। वैश्विक महामारी तथा छत्तीसगढ़ क्षेत्र में भारी वर्षा के बावजूद हमारा प्रदर्शन विगत वर्ष से बेहतर रहा है।

श्री देब ने बताया कि लौह अयस्क उत्पादन वर्ष 2020 के अगस्त माह में 1.62 एमटी रहा जो विगत वर्ष के अगस्त माह के 1.41 एमटी की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। लौह अयस्क की बिक्री उपर्युक्त अवधि में 1.79 एमटी रही जो अगस्त 2019 में हुई 1.49 एमटी बिक्री की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

श्री देब ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में बैलाडीला परियोजनाओं ने अगस्त 2020 में 1.01 एमटी लौह अयस्क का उत्पादन किया जो विगत वर्ष 2019 के अगस्त माह के 0.79 एमटी पर 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। बैलाडीला परियोजनाओं से अगस्त 2020 के दौरान लौह अयस्क की कुल बिक्री 1.27 एमटी रही जो अगस्त 2019 के 1.05 एमटी की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news