कारोबार

डॉ. शिवेन्द्र एनएचएमएमआई नारायणा में हार्मोन मधुमेह विशेषज्ञ
06-Sep-2020 5:40 PM
डॉ. शिवेन्द्र एनएचएमएमआई नारायणा में हार्मोन मधुमेह विशेषज्ञ

रायपुर, 6 सितंबर। एंडोक्रिनोलॉजी मानव शरीर में अंत:स्रावी तंत्र का अध्ययन है। यह तंत्र ग्रंथियों की एक प्रणाली है जो हार्मोन का स्राव करती है। हार्मोन रसायन होते हैं जो शरीर में विभिन्न अंग प्रणालियों के कार्यों को प्रभावित करते हैं। उदाहरणों में थायराइड हार्मोन, वृद्धि हार्मोन और इंसुलिन शामिल हैं।

एनएच एमएमआई नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, रायपुर डॉ. शिवेंद्र वर्मा, एमडी (सामान्य चिकित्सा), डीएम (एंडोक्रिनोलॉजी) के साथ एंडोक्रिनोलॉजी सेवाओं को बढ़ाने की उम्मीद करता है। डॉ वर्मा इंडियन क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर में एंडोक्रिनोलॉजी में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में सराहनीय अनुभव सहित 13 वर्षों के अनुभव के साथ एनएच एमएमआई नारायण सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल, रायपुर में शामिल हुए हैं।

डॉ.शिवेन्द्र वर्मा, मधुमेह, थायराइड विकारों के कुशल प्रबंधन में विशेषज्ञ हैं, विशेष रूप से बाल विकास संबंधी अंत:स्रावी समस्याएं, यौवन, हड्डियों के चयापचय संबंधी विकार और अन्य अंत:स्रावी समस्याओं का अच्छा अनुभव रखतें है।  उन्होंने युवा शुरुवाती मधुमेह विशेष रूप से अग्नाशयी मधुमेह और पिट्यूटरी ट्यूमर पर शोध किया हैं। मेडिसिन और इमरजेंसी सर्विसेज को संभालने में भी उनकी उतनी ही अच्छी विशेषज्ञता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news