कारोबार

छग सिंधी पंचायत द्वारा कोरोना पर गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन
24-Sep-2020 5:08 PM
छग सिंधी पंचायत द्वारा कोरोना पर गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन

रायपुर, 24 सितंबर। कोरोना को हराना है-डरना नहीं, मुहिम के तहत छग सिंधी पंचायत रायपुर द्वारा लाकडाउन के चलते कोरोना पर गोष्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया। समिति के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया कि समिति के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने आगंतुक अतिथि मुख्य  पैथोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद नेरल, कार्यक्रम सहयोगी एम्स से डॉ. राधाकृष्ण रामचंदानी आमंत्रित थे। मुख्य संयोजक सीए चेतन तारवानी एवं राजेश वासवानी ने डॉ. का परिचय दिया। कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र बडवानी रहे। डॉ. अरविंद नेरल जो क्षेत्र में पैथोलाजी टैस्टिंग के साथ- साथ 20वर्षों से समाज सेवा में अग्रणी रहे हैं।

डॉ. अरविंद नेरल ने बताया एम्स के अलावा 6 अन्य (कुल 7) सरकारी हास्पीटल में कोरोना टेस्ट निशुल्क हैं।उन्होंने कहा रायपुर में आईसीएमआर मान्यता प्राप्त सातों हास्पिटल की रिपोर्ट व इलाज निश्चित रूप से विश्वसनीय एवं स्तरीय हैं। इन पर बिल्कुल भी संशय न करें। वर्तमान में छग में तीनों तरह के टेस्ट में नित्य 10500टैस्ट की क्षमता है।

सभी हास्पिटल में टेस्ट को गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल नाक व मुंह से तीनों तरह के टेस्ट लिए जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट अधिकतम 6 से 36घंटों में मिल जाती है। फेफड़ों में अधिक तकलीफ (सांस लेने में परेशानी) होने पर सिटी स्कैन भी कर सकते हैं, इसकी भी सम्पूर्ण व्यवस्था है। रैपिड एंटीजेन टैस्ट कोरोना के कम से कम असर में भी पाजिटिव आती है। इसके अतिरिक्त 2. स्नरुश्व हृश्वञ्ज एवं  3.ढ्ढक्रञ्जक्कष्टक्र टैस्ट हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news