कारोबार

अमेरिका में नाचा मनाएगा 20वां छग स्थापना दिवस, स्थानीय कलाकारों को मिलेगी वैश्विक पहचान-सरावगी
09-Oct-2020 6:13 PM
अमेरिका में नाचा मनाएगा 20वां छग स्थापना दिवस, स्थानीय कलाकारों को मिलेगी वैश्विक पहचान-सरावगी

रायपुर, 9 अक्टूबर। उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन की मीडिया चेयरपर्सन दीपाली सरावगी ने बताया कि नाचा एक वैश्विक छग एनआरआई समुदाय है जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जीवंत रखने और समुदायों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। नाचा छत्तीसगढ़ के लोगों को करीब से जानने के लिए विभिन्न त्यौहारों और सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।

श्रीमती सरावगी ने बताया कि कोरोना के कारण नाचा ने छत्तीसगढ़ के 20वें वर्चुअल स्थापना दिवस को छत्तीसगढ़ की जीवंत संस्कृति और सुंदरता को विश्व को दिखाने के लिए मनाने का निर्णय लिया है। एनएसीएचए पहली बार छत्तीसगढ़ के कई लोगों को शामिल करने के लिए एक भव्य आयोजन कर रहा है।  टीम ने पहले ही एक रूपरेखा बनाई और अब इस आयोजन को एक शानदार सफलता बनाने के लिए लोगों से संपर्क किया। संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और सिंगापुर से छत्तीसगढ़ के एनआरआई छत्तीसगढ़ दिवस मनाने के लिए इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं।

श्रीमती सरावगी ने यह भी बताया कि नाचा इस मंच को छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक समूहों को भागीदारी के लिए नामांकन प्रस्तुत करने के लिए देगा।  इससे उनको अधिक अंतरराष्ट्रीय अनुभव-एक्सपोजर मिलेगा।  मुख्य आकर्षण सामुदायिक पुरस्कार होगा जो व्यक्तिगत या एसोसिएशन को दिया जाएगा जिसने छत्तीसगढ़ में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news