कारोबार

भारत में लॉन्च हुआ एलजी का रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG Wing
28-Oct-2020 2:40 PM
भारत में लॉन्च हुआ एलजी का रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG Wing

LG Wing दुनिया का पहला रोटेटिंग स्मार्टफोन है और आप इसमें एक साथ दो ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आपको गिंबल जैसी कैमरा स्टेबिलिटी भी मिल सकती है.

दक्षिण कोरियाई टेक कम्पनी LG ने अपना रोटेटिंग स्मार्टफोन LG Wing को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. यह दुनिया का पहला रोटेटिंग स्मार्टफोन है. भारत में फोन की कीमत 69,990 रुपये रखी गई है और 9 नवंबर से यह सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन में आप एक साथ दो ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आपको गिंबल जैसी कैमरा स्टेबिलिटी भी मिल सकती है.

LG Wing के फीचर्स
इस फोन में 6.8 इंच का कर्व्ड P-OLED Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. इसका सेकेंड्री स्क्रीन 3.9 इंच का है जिसका पैनल G-OLED है और आस्पेक्ट रेशियो 1.15:1 है. इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 256जीबी का स्टोरेज मिलेगा. इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

LG Wing में आपको 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा जो कि फॉल डिटेक्शन फीचर के साथ आता है जिससे फोन गिरने पर इसका पॉप-अप कैमरा अपने आप अंदर चला जाएगा. वहीं बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा जो कि स्विवल (घूमने) मोड के साथ आता है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल एक और अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा.

स्विवल मोड के जरिए आप स्पेशल कैमरा ट्रिक्स कर सकते हैं. इसमें आपको एक पैन फॉलोइंग मोड, लॉक मोड, रियर कैमरे से साइमलटेनियस रिकॉर्डिंग और सेल्फी कैमरा से लेकर गिंबल मोड तक मिलेगा. गिंबल मोड की फीड मेन स्क्रीन पर दिखेगी वहीं सेकेंडरी पर वर्चुअल जॉयस्टिक मिलेगी. इसके अलावा इसमें 6 मोशन सेंसर्स दिए गए हैं जो वीडियो को स्टेबल रखने के लिए स्टेबलाइजेशन सॉफ्टवेयर के साथ काम करते हैं. (tv9bharatvarsh.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news