कारोबार

चैट को और आसान बनाने का प्रयास जारी : मार्क जुकरबर्ग
30-Oct-2020 8:00 PM
चैट को और आसान बनाने का प्रयास जारी : मार्क जुकरबर्ग

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर | दुनियाभर में अपने यूजर्स के लिए मैसेजिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में काम शुरू करते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप को मिलाने का भरसक प्रयास कर रही है ताकि लोग एक में ही संगठित रूप से इनका उपयोग कर सके। फेसबुक की तरफ से कथित तौर पर इंस्टाग्राम और मैसेंजर को एक में मिलाने का काम शुरू हो चुका है। कंपनी की तरफ से पहले ही व्हाटसअप में मैंसेजर रूम को शामिल किया जा चुका है।

जुकरबर्ग ने गुरुवार को कंपनी की अर्निग कॉल के दौरान विश्लेषकों को बताया, "यहां अभी और काम किया जाना है। हम व्हाट्सअप को भी इस साझाकरण का हिस्सा बनाना चाहते हैं। हम मैंसजर और इंस्टाग्राम के इस साझाकरण में भी कई और फीचर्स शामिल करना चाहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह एक बड़े पैमाने पर किया जाने वाला काम है, जिसकी शुरुआत होते देख अच्छा लग रहा है। हम इस अपडेट पर काम करने के लिए काफी लंबे समय से कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं और अब इंस्टाग्राम पर मैंसेजर का एक फीचर भी दिखने लगा है। ऐसे में आप एक ही जगह से दोनों ऐप्स के मैसेजिंग का भरपूर लाभ उठा पाएंगे।"

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news