कारोबार

चीनी आर्थिक संभावना को उन्नत किया गया
05-Dec-2020 7:23 PM
चीनी आर्थिक संभावना को उन्नत किया गया

बीजिंग, 5 दिसंबर | अमेरिकी उपभोक्ता समाचार और व्यापार चैनल (सीएनबीसी) की वैश्विक मुख्य वित्तीय अधिकारी समिति ने हाल ही में चौथी तिमाही की सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की। इसमें ग्लोबल मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन के मुख्य वित्तीय अधिकारियों ने चीन के आर्थिक संभावना स्तर को उन्नत किया और माना कि चीन कदम-ब-कदम कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को दूर कर आर्थिक वृद्धि साकार कर रहा है। सीएनबीसी वैश्विक मुख्य वित्तीय अधिकारी समिति बड़ी सीमा-पार कंपनियों के सीएफओ से गठित है। सर्वेक्षण परिणाम के मुताबिक उत्तरदाताओं ने चीनी आर्थिक संभावना स्तर को तीसरी तिमाही के 'स्थिर स्तर' से 'हल्के सुधार' तक उन्नत किया।

इस संस्था ने अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन की आर्थिक संभावना को 'हल्की गिरावट' से 'स्थिर' स्तर तक उन्नत किया। जापान, अन्य एशियाई देशों व क्षेत्रों, तथा यूरो क्षेत्रों की आर्थिक संभावना को 'स्थिर' स्तर तक बनाए रखा गया, वहीं अफ्रीका, मध्य-पूर्व, लातिन-अमेरिका और रूस की संभावना फिर भी 'हल्की गिरावट' पर बरकरार है।

-- आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news