कारोबार

अहमदाबाद के युवा ने जीएसटीएन प्रतियोगिता में जीता 1 लाख का पुरस्कार
07-Dec-2020 10:44 PM
अहमदाबाद के युवा ने जीएसटीएन प्रतियोगिता में जीता 1 लाख का पुरस्कार

नई दिल्ली, 7 दिसंबर | अहमदाबाद के एक कंप्यूटर इंजीनियरिंग स्नातक विराज आर. रावल (23) ने जीएसटीएन प्रतियोगिता में अपने वीडियो 'जीएसटी के तहत व्यापार को पंजीकृत करने के लाभ' के लिए एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। जीएसटीएन की ओर से करदाताओं और आम लोगों को जीएसटी के महत्व को बताने के लिए आयोजित एक रचनात्मकता प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता का आइडिया लोगों की भागीदारी और उनकी रचनात्मक (क्रिएटिव) योग्यता के माध्यम से जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर जानकारी का प्रसार करना है।

'जीएसटी-एन-यू' यानी 'जीएसटी और आप' के लिए 223 प्रविष्टियों (एंट्री) में से कुल 16 प्रतिभागियों को तीन पुरस्कार श्रेणियों के तहत विजेताओं के रूप में चुना गया था, जो कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खुली थी।

चार एंट्रीज में से प्रत्येक को 50,000 रुपये के दूसरे पुरस्कार के लिए चुना गया।

इनके अलावा 11 अन्य प्रतिभागियों को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ तीसरे स्थान के लिए चुना गया।

इन 16 नकद पुरस्कार विजेताओं के अलावा, 14 और प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news