कारोबार

वेदांता एल्यूमिनियम को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार
15-Jan-2021 2:34 PM
वेदांता एल्यूमिनियम को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार

 रायपुर, 15 दिसंबर। भारत में एल्यूमिनियम और मूल्य संवर्धित उत्पादों (वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स) के सबसे बड़े उत्पादक वेदांता एल्यूमिनियम ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 (एनईसीए 2020) में दो प्रथम पुरस्कार हासिल किए। ये पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य शैली, नई तकनीकों और नवाचार के लिए दिए गए। ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशएंसी (बीईई), भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले एनईसीए अवाड्र्स में अनेक महत्वपूर्ण उद्योगों ने भागीदारी की।

11 जनवरी, 2021 को आयोजित वर्चुअल पुरस्कार वितरण समारोह में वेदांता लिमिटेड के झारसुगुड़ा (ओडिशा) स्मेल्टर-1 को एल्यूमिनियम (वृहद) सेक्टर के लिए प्रथम पुरस्कार और वेदांता लिमिटेड लांजीगढ़ (ओडिशा) को एल्यूमिनियम (लघु) सेक्टर में प्रथम पुरस्कार मिले। दोनों इकाइयों ने पिछले तीन वर्षों में अपने-अपने संयंत्रों में ऊर्जा दक्षता को बेहतर करने के लिए करीब 80 प्रभावी कदम उठाए हैं।

पुरस्कार मिलने पर अजय कपूर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-एल्यूमिनियम एंड पावर और प्रबंध निदेशक, वाणिज्य, वेदांता लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम तेजी से ऊर्जा के प्रति सजग होती दुनिया की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। हम वेदांता में एक जिम्मेदार और पर्यावरण के अनुकूल कारोबार सुनिश्चित करने को लेकर अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग हैं। ऊर्जा खपत में सुधार के लिए हम नियमित रूप से उद्योग के श्रेष्ठ तरीकों को अपनाते हुए ऊर्जा खपत के मामले में नए मानक बना रहे हैं।

श्री कपूर ने बताया कि इस दिशा में हम न केवल अपनी प्रक्रिया गत ऊर्जा दक्षता में सुधार कर रहे हैं बल्कि ऊर्जा दक्षता में सुधार के लिए नई प्रौद्योगिकियों का मूल्यांकन और समावेशन भी करते हैं। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार जीतने से दुनिया की श्रेष्ठ, सबसे कम लागत वाली, सबसे अधिक ऊर्जा दक्ष और पर्यावरण अनुकूल एल्यूमिनियम उत्पादक के रूप में उभरने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news